1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Aug 2024 08:53:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोलकाता, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश में भी दरिंदगी की घटना सामने आ गयी। जहां चलती कार में 3 मनचलों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया और घटना को अंजाम देने के बाद लड़की को कार से बाहर फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन युवकों की करतूत को देखकर लगता है कि यूपी में सीएम योगी के बुलडोजर का डर खत्म हो गया है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती कार में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना झांसी के प्रेम नगर थाना इलाके की है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शौच के लिए गयी थी तभी तीन युवक उसके साथ जबरदस्ती करने लगे।
लड़की को उठाकर कार में ले गये और चलती गाड़ी में तीनों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। जिसके बाद कार से युवती को बाहर फेंक दिया और यह धमकी दिया गया कि किसी को इसके बारे में बतायी तो यही कांड उसकी छोटी बहन के साथ भी किया जाएगा। 17 वर्षीय पीड़िता रक्षाबंधन में अपनी बुआ के घर आई हुई थी। जहां गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया। तीनों युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एक आरोपी को धड़ दबोचा। बाकि दो युवक फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की गयी थी वही महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में नर्सरी में पढ़ने वाली 3 साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल के स्वीपर ने यौन शोषण किया था। इन दोनों घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस घटना के खिलाफ लोग आज भी आंदोलन कर रहे हैं। लोगों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ में नया मामला सामने आ गया जहां 27 साल की आदवासी युवती के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।