बिहार : एक क्लिक पर मिलेगी अपराधियों की कुंडली, चक्र एप पर अपलोड हो रहा सारा डिटेल

बिहार : एक क्लिक पर मिलेगी अपराधियों की कुंडली, चक्र एप पर अपलोड हो रहा सारा डिटेल

PATNA : बिहार में अब एक क्लिक पर अपराधियों की कुंडली सामने आ जाएगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर ‘चक्र’ एप का निर्माण किया जा रहा है. इस एप पर अपराधियों की पूरी कुंडली दी जाएगी. 

इसमें अपराधियों के अपराध, थानों में दर्ज प्राथमिकी,अपराध का इतिहास व किस कांड में कितनी बार जेल हुआ है. कितने मामले में दोषी पाया गया है और कितने मामले दर्ज हैं,  इसको लेकर  अपराधियों की सारी जानकारी रहेगी. 

पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी जिलों को इसका निर्देश दिया है कि जेल में आने वाले सभी अपराधियों का डेटा तैयार करें और फिर इसे चक्र एप पर अपलोड किया जाएगा. 

इस बारे में बताते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि चक्र एप पर जिलों में अपराधियों का डेटा अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है.इसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय कर रहा है. जैस ही सभी जिलों का डेटा अपलोड हो जाएगा, इसे ऑनलाइन कर दिया जाएगा. जिससे आम लोग सहित पुलिस के लोग भी इस एप से अपराधियों की कुंडली देख सकते हैं. इस एप के माध्यम से पुलिस को अपराध कंट्रोल करने में सुविधा होगा. इससे अपराधी सभी थानों से आसानी से ट्रेस हो सकेंगे.