चैती छठ के दिन बुझ गया घर का चिराग, पोखर में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ खेलने के दौरान फिसला पैर

चैती छठ के दिन बुझ गया घर का चिराग, पोखर में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ खेलने के दौरान फिसला पैर

EAST CHAMPARAN : चैती छठ के तीसरे दिन आज एक घर में मातम छा गया। दोस्तों के साथ खेलने के क्रम में एक सात साल का मासूम पोखर के किनारे चला गया। जहां खेलने के दौरान पैर फिसलने से बालक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। 


घटना पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थानाक्षेत्र के विजयी गांव की है। जहां रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृत बच्चे की पहचान विजयी गांव के ही लखिन्द्र महतो के पुत्र सच्चु कुमार के रूप में की गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। 


मिली जानकारी के अनुसार मृत सच्चु कुमार अपने साथियों के साथ खेलने के लिए गांव के ही पोखर के किनारे गया था। तभी खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची घोड़ासहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।