PATNA : बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. तेजप्रताप ने नीतीश कुमार अपनी पार्टी में आने का ऑफर देकर एक बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से बिहार में शराबबंदी के बाद गुटखा बैन करने की बात कही है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने ट्वीट किया, ‘नीतीश चचा जी ये दारूबंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करवाएं..कहीं आप भी ‘मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया’ वाली बात पर तो यकीन नहीं कर रहे हैं. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी.’
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसको लेकर नीतीश सरकार अक्सर ही विपक्षियों के निशाने पर रहे हैं. इसी क्रम में अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. हालांकि तेजप्रताप यादव के ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया है.
एक यूजर ने तेजप्रताप का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मुँह में रजनीगन्धा होने के वजह से भैया लिपसिंग नहीं कर पाते नहीं तो ये सारे टिकटोकिये की बैग पैक करवा देते!! एक यूजर ने लिखा है कि तेजू भैया गुटखाखोर गैंग के निशाने पे आने वाले हैं, कदमों में दुनियाँ आए या ना आए गुटखा का पीक जरुर आ जाएगा.
गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया था. शराब पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वाली घटनाओं में कमी नहीं आई है. विभिन्न शराब त्रासदियों में लगभग 150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में शराबबंदी कानून वापस लेने को लेकर लगातार उठती रही है, लेकिन सरकार का रुख पहले की ही तरह है.