केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे नेत्र दान, कहा- एक अंगदाता बचा सकता है 8 लोगों की जान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे नेत्र दान, कहा- एक अंगदाता बचा सकता है 8 लोगों की जान

PATNA:  केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नेत्र दान करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि एक अंगदाता आठ लोगों की जान बचा सकता है.  केंद्रीय मंत्री ने अंग दान को पौराणिक मान्यताओं से भी जोड़ा और कहा कि इस मामले में संवेदनशील होने की जरुरत है. https://www.youtube.com/watch?v=zH-b4rzzXCw नेत्र दान करेंगे अश्विनी चौबे अंग दान जीवन दान है. यह बातें कही हैं केद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने. उन्होंने कहा है कि लोगों के कल्याण के लिए वो भी अपना नेत्र दान करेंगे. अश्विनी चौबे ने कहा कि अंग दान दिव्य और महान काम है. उन्होंने कहा कि अंग दान की महिमा सनातन काल से चली आ रही है. जागरुकता फैलाए जाने की जरुरत एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में अंग दान के प्रति जागरुकता फैलाए जाने की जरुरत है जिससे लोग इसके लिए आगे आ सकें. पटना से राहुल की रिपोर्ट