DARBHANGA: वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के अपराधियों ने सोमवार की देर रात बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी आरएस भट्टी से फोन पर बात कर एक्शन लेने का कहा था। इस हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है।
दरभंगा एसपी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीपीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30 - 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए।
पुलिस ने कहा है कि इन लोगों को चिन्हित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था, तथा इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्युरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे।
इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी। फिलहाल कई बिंदुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।