PATNA: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर आज सीबीआई की टीम सुशांत के पिता केके सिंह और उनकी बहन मीतू सिंह और प्रियंका सिंह का बयान दर्ज करेगी. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ये बयान फरीदाबाद में रह रहे उनके पिता और बहनों से लेगी. बताया जा रहा है कि उनके द्वारा दर्ज एफआईआर और उनके और सुशांत के रिश्तों पर सवाल पूछे जा सकते हैं.
बिहार पुलिस सौंप चुकी है रिपोर्ट
सीबीआई केस से पहले से जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम ने कई सबूत जुटाए थे. इस सबूत को बिहार पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है. यह सबूत 40 पन्नों की रिपोर्ट में हैं. इसमें खास बात यह है कि 10 से अधिक राजदार के बयान इसमें दर्ज हैं. इसमें सुशांत के दोस्त, गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे, कुक, सीए और उनकी बहनों का भी बयान दर्ज हैं. इसके अलावे बिहार पुलिस ने सुशांत के खाते के बारे में बैंकों में जाकर दूसरे खाते में ट्रांसफर पैसे की भी रिपोर्ट है.
कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया था. जिसमें हत्या की साजिश और सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था. इस केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उस याचिका पर 11 अगस्त को सुनवाई होने वाली हैं.