CBI रेड के खिलाफ सड़क पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता, राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन

CBI रेड के खिलाफ सड़क पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता, राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन

PATNA: पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई ने दबिश दी है। लालू यादव के 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना, दिल्ली, गोपालगंज, भोपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी चल रही है। लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है।


इधर, CBI की इस कार्रवाई के विरोध में पटना में आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। राजद कार्यकता 10 सर्कुलर रोड, राबड़ी आवास के बाहर धरना पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लालू परिवार को परेशान करने के लिए राजनीति से प्रेरित होकर सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।


कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरूपयोग कर लालू परिवार को फंसाने की कोशिश कर रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी के साथ आने से बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है। इस लिए लालू परिवार को डराने के लिए बीजेपी के इशारे पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।