DESK: राजद नेता ओर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज लंदन में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और भारत की विपक्षी राजनीति के भविष्य पर व्याख्यान देंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन 18 से 20 मई तक होगा। तेजस्वी यादव पिछले बुधवार को ही दिल्ली से निकल पड़े थे। वहीं आज यानी 20 मई को तेजस्वी व्याख्यान देंगे। ब्रिज इंडिया एवं सोसायटी फार ब्राइट फ्यूचर (एसबीएफ) की तरफ से इसका आयोजन किया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष हिस्सा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पटना से लेकर दिल्ली तक लालू यादव के संभावित कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ी है।
तेजस्वी के लिए आज का दिन काफी ख़ास है, क्योंकि उन्हें अपनी राजनीतिक करियर में ये पहला मौका मिला है जब वे किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। वहीं अब तेजस्वी यादव का ये ख़ास दिन शुरू होने से पहले ही सीबीआई ने उनके पटना से लेकर दिल्ली तक स्थित कई ठिकानों पर रेड शुरू कर दिया है।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कार्यक्रम में भारत से हीरो साइकिल के पंकज मुंजाल, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, राजद सांसद मनोज झा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा समेत कई लोग शामिल रहेंगे। तीन दिवसीय कान्फ्रेंस में कुल 13 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान आने वाले सालों में भारत के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की जाएगी। इसमें कुल दस देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अब ऐसे में लालू यादव के संभावित 15 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी से तेजस्वी यादव के व्याख्यान पर कितना असर पड़ेगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा।