1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 01:49:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लालू-राबड़ी-मीसा के 17 ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी हुई। सीबीआई की टीम ने करीब 6 घंटे छापेमारी की। सीबीआई की इस छापेमारी का राजद समर्थकों ने विरोध भी जताया। राजद कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की रेड के बाद लालू आवास के बाहर एक बैनर लगाया है। बैनर में एक तरफ लालू की तस्वीर लगी है तो वही दूसरी ओर यह लिखा हुआ है कि झुकेगा नहीं।
बैनर के दाहिने तरफ राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव और राजद से मोरवा विधायक रणविजय साहू का फोटो लगाया गया है। वही इस बैनर में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव के साथ लालटेन की तस्वीर लगायी गयी है। लालू आवास के बाहर लगा यह बैनर अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचता दिख आ रहा है।