कैश कलेक्शन एजेंट से लूट मामले का खुलासा, 2 लाख 19 हजार कैश के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

कैश कलेक्शन एजेंट से लूट मामले का खुलासा, 2 लाख 19 हजार कैश के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबर सही के पास बीते दिनों हुए कैश कलेक्शन एजेंट से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। नगर एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने जांच पड़ताल के क्रम में सदर थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर पूरे कांड का उद्वेदन किया।


इस घटना में पकड़े गए चार अपराधियों में से एक अपराधी सूरज भी है जो जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। वह पूर्व में भी कई लूट की घटनाओं में शामिल था। लंबे समय से अपराधी सूरज की तलाश पुलिस कर रही थी। कई बार जेल भी वह जा चुका है। पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुजफ्फरपुर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में घटित लूट कांड की घटना का सफलता पूर्वक खुलासा किया है।


 पुलिस को इस घटना में शामिल 4 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक हथियार और 4021000 लूट की राशि में से 219 000 बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने सूरज के बारे में बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल सूरज पर जिले के विभिन्न थाना में करीब दर्जन भर कांड दर्ज है। वहीं पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को कई अन्य जानकारियां भी हाथ लगी है। जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है।