करोड़ों की संपत्ति ED ने की जब्त, ट्रस्ट के नाम पर पति-पत्नी और बेटी पर धोखाधड़ी का आरोप

करोड़ों की संपत्ति ED ने की जब्त,  ट्रस्ट के नाम पर पति-पत्नी और बेटी पर धोखाधड़ी का आरोप

PATNA:- ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले पति-पत्नी और बेटी की करोड़ों की संपत्ति ED ने जब्त किया है। मेडिकल कॉलेज की सदस्यता दिलाने के नाम पर ये ठगी किया करते थे। इनके खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। मनी लाउंड्रिग का मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने जांच शुरू की। ईडी ने कार्रवाई करते हुए पटना में फ्लैट और सासाराम में 13 प्लॉट को जब्त किया।

बताया जाता है कि बुद्धिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार और सचिव सीता कुमारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। सुरेंद्र कुमार और सीता कुमार दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों पति-पत्नी और इनकी बेटी लिप्सा पर मेडिकल कॉलेज की सदस्यता दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है। इस ट्रस्ट के जरिये ये लोगों को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सदस्यता दिलाए जाने का ख्वाब दिखाते थे और आजीवन सदस्य बनाने के नाम पर उनसे ठगी किया करते थे। इनसे लिए गए पैसे से इन्होंने पटना और सासाराम में कई संपत्तियों को खरीदा। मनी लाउंड्रिग का मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू कर दी। जिसमें पति-पत्नी और उनकी बेटी के नाम पर कई संपत्तियों की जानकारी हुई। ईडी को इस बात की भी जानकारी हुई कि पटना के विंध्य अंबिका अपार्टमेंट में एक फ्लैट भी इनके नाम से है। साथ ही सासाराम में 13 प्लॉट और बेटी के नाम पर बैंक में पैसे जमा थे जिसे ईडी ने जब्त किया है। फिलहाल आगे कार्रवाई की जा रही है।