JAMSHEDPUR: करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपये के जीएसटी घोटाले के मामले में जमशेदपुर के स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद उर्फ बबलू जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बबलू जायसवाल को बिष्टुपुर स्थित उनके आवास से पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद कारोबारी को जेल भेजा गया है। जीएसटी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है।
पहले जीएसटी के साकची स्थित इंटेलिजेंस के दफ्तर में उसे बुलाया गया फिर पूछताछ की गयी। जिसके बाद उसे घर से गिरफ्तार किया गया। जीएसटी घोटाला मामले में जमशेदपुर और कोलकाता के कई कारोबारी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जांच में यह बात सामने आई कि 100 े ज्यादा ऐसी कंपनियां जमशेदपुर में जो फर्जी तरीके से लेनदेन करते हैं। अकेले जमशेदपुर में 150 करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाले की बात सामने आई है।
बता दें कि स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल पिछले कई वर्षों से इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी के रडार पर था। 16 फरवरी 2024 को बबलू जायसवाल के 3 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी और अब 24 जून को फिर घर पर रेड मारी गयी। जीएसटी के अधिकारियों को इस बार उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। बबलू जायसवाल से पूछताछ की गई है। इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जीएसटी के अधिकारी जुटे हैं। जीएसटी के अधिकारी आगे क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी।