1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Jan 2023 04:16:22 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से कार जा टकरायी और बिजली का पोल टूटकर कार पर गिर पड़ा। इस हादसे में एक बच्चा समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति और ड्राइवर को धड़ दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कार को उपेंद्र कुमार नामक ड्राइवर चला रहा था जबकि एक युवक दिलीप कार में बैठा हुआ था। इस भीषण हादसे में 4 साल का बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गये। घटना के बाद बिजली विभाग की टीम ने कार पर गिरे पोल को हटाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।