कार में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, चर्च के पास वाले मुहल्ले में यूपी से लायी गयी थी शराब की खेप

कार में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, चर्च के पास वाले मुहल्ले में यूपी से लायी गयी थी शराब की खेप

MOTIHARI: नए वर्ष के जश्न के लिए मोतिहारी लाई गयी शराब की खेप को छतौनी पुलिस ने जब्त किया है। शराब तस्कर शराब को कार के अन्दर बने तहखाना में छुपाकर यूपी से मोतीहारी लाए थे। कार के चेसिस और सीट के नीचे बहुत ही शातिराना ढंग से तहखाना बनाया गया था ताकि वाहन की यदि जांच भी हो तो शराब पकड़ी नहीं जाए लेकिन शराब तस्करों की सारी चालाकी मोतिहारी में धरी की धरी रह गई।


छतौनी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि चर्च के बगल के मोहल्ला में शराब की खेप लाई गयी है। छतौनी पुलिस आनन-फानन में चर्च के आस-पास के तमाम इलाकों को खंगालना शुरू कर दिया। तभी इसी दौरान हवाई अड्डा मोहल्ला में एक लॉज के बाहर खड़ी कार पर पुलिस की नजर गयी। फिर क्या था पुलिस ने कार की तलाशी ली। लेकिन जांच के दौरान कार और उसकी डिक्की के अन्दर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।


लेकिन पुलिस को खबर करने वाला व्यक्ति पुलिस को बार-बार यह बता रहा था कि शराब कार के अन्दर ही मौजूद है। उसकी बातें सुनकर थानाध्यक्ष भी हैरान रह गये। फिर कार के सीट को कार से बाहर निकालने का उन्होंने फैसला लिया। जब सीट को कार से बाहर निकाला गया तब पुलिस की पूरी टीम भौचक रह गयी । कार के अन्दर बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी। 


कार से अवनीश नाम के व्यक्ति का डॉक्यूमेंट भी मिला जिसके आधार पर पुलिस अवनीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कार में बने तहखाने को देख लोग भी हैरान रह गये। लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी कि शराब कारोबारी रोज नए नए तरकीब अजमाते है लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चलती। इसी का नतीजा है कि आज शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। यदि पुलिस इसे नहीं पकड़ती तो इस शराब का इस्तेमाल नए साल के जश्न में किया जाता।