कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Saurav Updated Sat, 06 Aug 2022 09:31:16 AM IST

कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौत

- फ़ोटो

SITAMARHI: बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है, जहां कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। एक साथ दो मौत के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया है। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक के विश्वनाथपुर फोरलेन की है। 



सीतामढ़ी नेशनल हाईवे के लालू यादव चौक पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो शख्स को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा बिशनपुर में अपनी बेटी के घर कल भैंस खरीदने आए। आज सुबह वह अपने घर लौट रहे थे, तभी विश्वनाथपुर के पास लालू यादव चौक पर कार ने मोटरसाईकिल सवार को कुचल दिया। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नही हो पाई है। घटना के बाद कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया है। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होके सड़क किराने लुढ़क गई हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर अफरातफरी मची हुई है।



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ विश्वनाथपुर फोरलेन पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक की बताई जा रही है। घटना के वक्त कार विश्वनाथपुर फोरलेन पर जा रही थी। अचानक सामने से आ रही कार बाइक से टकरा गई। सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा होने लगी। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई। घटना के बाद कार पास के झाड़ी में जा गिरी। वहीं, घटनास्थल पर हड़कंप मच गया है।