DESK : 'कमांडो' फ्रेंचाइजी तहत अबतक तीन फ़िल्में आ चुकी है और तीनों एक्शन से भरपूर थीं। इससे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। 'कमांडो', 'कंमाडो 2' और 'कमांडो 3' में विद्युत जामवाल ने अहम किरदार निभाया था। अब प्रोड्यूसर विपुल शाह 'कमांडो' पर वेब सीरीज बना रहे हैं। हाल ही में, 'कमांडो' सीरीज की पहली झलक सामने आई है।
दरअसल, कमांडो' वेब सीरीज की जब से घोषणा हुई है, इसकी बेसब्री से इंतजार की जा रही है। हालांकि, इस सीरीज में विद्युत जामवाल दिखाई नहीं देंगे। लेकिन एक्शन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस सीरीज का सोशल मीडिया पर 'कमांडो' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किए गए टीजर में प्रेम परीजा (Prem Parrijaa) का एक्शन देखने लायक है। प्रेम की दमदार फाइटिंग को देख लोगों को विद्युत जामवाल की याद आ गई है।
इस सीरीज टीजर की शुरुआत बर्फीली पहाड़ियों के बीच जबरदस्त एक्शन सींस से होती है। प्रेम परीजा ने तो अपने एक्शन से फैंस के होश उड़ा दिए हैं, लेकिन कुछ सेकेंड्स में नजर आईं अदा शर्मा ने भी अपने एक्शन अवतार में सभी को हैरान कर दिया है। ब्लैक ड्रेस में बंदूक के साथ अदा के एक्शन सीन ने फैंस का दिल जीत लिया है। प्रेम परीजा ने 'कमांडो' सीरीज में विद्युत जामवाल को रिप्लेस किया है। टीजर सामने आते ही लोग विद्युत की डिमांड कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है। एक यूजर ने तो ये भी कहा कि बिना विद्युत के सीरीज का कोई मतलब नहीं।
आपको बताते चलें कि ,कमांडो' का निर्माण और निर्देशन विपुल शाह ने किया है। प्रेम परीजा और अदा शर्मा के अलावा लीड रोल में श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा लीड रोल में हैं। अभी तक सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।