1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 10:59:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। सुबह से ही राभवन के बाहर गहमागहमी देखी जा रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी राजभव पहुंच गए हैं। तेजस्वी के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंची हैं। डिप्टी सीएम के अलावे तेजस्वी यादव को दो और विभागों का प्रभार मिलने वाला है।
बता दें, सीवान सदर से RJD विधायक अवध बिहारी नए स्पीकर बनेंगे। CM नीतीश और तेजस्वी के बीच सहमति बनने के बाद ही ये फैसला लिया गया है। CM नीतीश के पास सिर्फ गृह विभाग रहेगा। वहीं तेजस्वी यादव को डिप्टी CM के अलावे 2 और विभाग मिलेगा। अब से थोड़ी देर बाद मंत्रिमंडल विस्तार शुरू हो जाएगा। 11.30 बजे ये समारोह शुरू हो जाएगा।