कैबिनेट विस्तार : CM नीतीश पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

कैबिनेट विस्तार : CM नीतीश पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

PATNA : बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज मंत्रिमडल का विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. सुबह से ही राजभवन में जुटान हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गये हैं. सीएम नीतीश से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे. तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंची है. 


मंत्री पद की शपथ लेने वाले महागठबंधन के घटक दलों के विधायक भी राजभवन चुके हैं. राजभवन में आरजेडी, कांग्रेस और JDU की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक पहुंच चुके हैं. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी राजभवन में मौजूद हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ अन्‍य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. 


बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने. नीतीश कुमार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. महागठबंधन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं.