1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 09:23:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पिछले कुछ दिनों से खनन विभाग काफी सुर्खियों में रहा है। इस विभाग को लेकर डिप्टी सीएम व खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं।
सिन्हा लगातार अवैध बालू खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इसको लेकर अब उन्होंने कहा है कि हमने खनन विभाग को माफिया मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। आज मैं उन लोगों पर भी नजर रख रहा हूं जो ऐसे माफियाओं को संरक्षण देते हैं।
सिन्हा ने कहा कि जो सही काम करेंगे, मैं उनकी रक्षा करूंगा। लेकिन जो अपराधियों को संरक्षण देगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। चाहे वह कोई भी हो।
उधर, विजय सिन्हा ने अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने के आदेश दिया है। वह मुंगेर जिला के अतिरिक्त प्रभार में भी थे। इसके साथ ही उन्होंने गया के खनिज विकास पदाधिकारी को भी संस्पेंड कर दिया है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाइयों के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।