CAA पर बिहार बंद के बीच लालू ने फोड़ा ट्वीट बम; कहा- देश जल रहा है, जनता सड़क पर है

CAA पर बिहार बंद के बीच लालू ने फोड़ा ट्वीट बम; कहा- देश जल रहा है, जनता सड़क पर है

PATNA : CAA के विरोध में बिहार बंद के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट बम फोड़ा है। लालू यादव ने कड़े शब्दों में ट्वीट कर केन्द्र और राज्य सरकार पर  निशाना साधा है।

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश जल रहा है। नागरिक संवैधानिक संकट के विरोध में सड़कों पर हैं। राजनीतिक दलों से लेकर सिविल सोसाइटी तक में बात की जाती है। कोई भी व्यक्ति अनुमान लगा सकता है कौन नेता इस मुद्दे पर चुप है। उनके विश्वासघात, बेईमानी, अवसरवादिता, कायरता और अमानवीयता का इतिहास तय करेगा। 

बता दें कि CAA पर आज बिहार बंद है। हालांकि वामपंथी दलों के बुलाए बंद में आरजेडी शामिल नहीं हुई है। महागठबंधन के सहयोगी दलों ने रालेसपा, हम और वीआईपी ने तो बंद में शामिल होने का एलान किया लेकिन इन पार्टियों के बड़े नेता सड़क पर नहीं उतरे।पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी सुप्रीमो ने बंद के दौरान किसी तरह की बयानबाजी भी नहीं की। जिससे ये संदेश गया कि इन्होनें आरजेडी के बिना सड़क पर उतरने का एलान तो कर दिया लेकिन वे राजद से डर गए। अब ये सभी नेता 21 दिसंबर को राजद के बुलाए बिहार बंद  में सड़क पर उतरने की बात कहते दिख रहे हैं। 

वहीं CAA के विरोध के बीच सीएम नीतीश कुमार ने मुसलमानों को भरोसा देते हुए कहा कि उनके रहते कोई गलत नहीं कर सकता। उन्होनें कहा कि कौन किस बात के लिए भड़काता है यह हमें नहीं पता, हमने अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए काम किया गया है। हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज का कोई नुकसान नहीं होने वाला है।