CAA-NRC को लेकर BJP पर एक बार फिर फूटा प्रशांत किशोर का गुस्सा, कहा- 'देशव्यापी विरोध पर सुनियोजित तरीके से विराम लगाने की हो रही कोशिश'

CAA-NRC को लेकर BJP पर एक बार फिर फूटा प्रशांत किशोर का गुस्सा, कहा- 'देशव्यापी विरोध पर सुनियोजित तरीके से विराम लगाने की हो रही कोशिश'

DELHI: CAA-NRC को लेकर जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का गुस्सा एक बार फिर से बीजेपी पर फूटा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके लिखा है CAA-NRC पर हो रहे देशव्यापी विरोध पर बीजेपी सुनियोजित तरीके से रोकने की कोशिश कर रही है.


प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "अभी तक तो NRC की कोई चर्चा ही नहीं हुई है" का दावा कुछ नहीं, बल्कि #CAA_NRC के खिलाफ देशव्यापी विरोध के सामने एक सुनियोजित तरीके से पीछे हटना है. यह एक विराम है न कि पूर्ण विराम. प्रशांत किशोर ने आगे लिखा है कि, सरकार CAA पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय तक इंतजार कर सकती है. कोर्ट का एक अनुकूल आदेश और पूरी प्रक्रिया पुनः वापस आ जाएगी.