BUXAR : बिहार में दिनों हत्या और लूट जैसी बड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. इस वक्त एक ताजा खबर बक्सर जिले से सामने आई है, जहां थाना के पास एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाया. थाना से महज कुछ ही दूरी पर अपराधी एक रिटायर्ड जवान से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
वारदात बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना इलाके की है, जहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से पैसा निकाल कर रहे रहे एक रिटायर्ड आर्मी जवान को अपराधियों ने निशाना बनाया. ब्रह्मपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर बेख़ौफ़ अपराधी रिटायर्ड जवान से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
डीएसपी के के सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि अपाची और एक पल्सर बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.