BUXAR : बड़ी खबर बक्सर से आ रही है जहां सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव बोरे में बंद मिला है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के इलाके में शव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
घटना नवानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के समीप की है, जहां सड़क किनारे बोरे में बंद एक 30 साल की महिला की लाश मिली है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान कराने में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्या शव देखने से प्रतीत होता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है और शव को यहां ठिकाने लगाने की नियत से फेंक दिया गया है. शव देखने से लगता है कि सुबह 3 से 4 बजे के बीच उसकी हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार यह हॉरर किलिंग का मामला हो सकता है.