पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बक्सर, जनता कर्फ्यू को लेकर हाई अलर्ट

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बक्सर, जनता कर्फ्यू को लेकर हाई अलर्ट

BUXAR : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का असर भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा बिहार में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है. बक्सर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एहतियातन लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. कोई भी आम आदमी सड़क पर नहीं दिखाई दे रहा है. 


बक्सर में जनता कर्फ्यू को देखते हुए बस सेवाएं और ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है. लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं. बक्सर स्टेशन पर यात्रियों की स्केनिंग की जा रही है. बक्सर के डीडीसी स्टेशन पर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जवानों को उतारा गया है.


विश्व स्वस्थ्य संगठन ने इस बिमारी को महामारी घोषित कर दिया है. भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. इसका असर राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. 



जनता कर्फ्यू का असर बिहार की राजधानी पटना में भी दिख रहा है. पटनावासी अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दुकानें बंद हैं. बाजार में लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं. मॉर्निंग वॉक करने के लिए भी सड़क पर नहीं दिखें. बस सेवा ठप कर दी गई है. ट्रेन की रफ़्तार पर भी ब्रेक लग गया है. 


जनता कर्फ्यू के कारण हिंदुस्तान में आम जान जीवन की रफ़्तार आज थम गई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पुरे देश में 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च को एक जनता कर्फ्यू का आयोजन करने का आह्वान किया था. आज उस आह्वान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. 


जनता कर्फ्यू के दौरान  जनता से घर में रहने की अपील की है. शनिवार रात से रविवार रात तक देश में रेल यातायात ठप कर दिया गया है,  यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जायेगा. हालांकि जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं. उनकी सेवाएं चालू रहेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकोंको को निर्देश जारी किया गया है जिसके अनुसार 21-22 मार्च को आदेशानुसार समय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा. भारत के कई बड़े शहरों में लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के पालन के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है.