बक्सर में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, महज कुछ ही घंटे में दूसरी बड़ी वारदात

बक्सर में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, महज कुछ ही घंटे में दूसरी बड़ी वारदात

BUXAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. बक्सर जिले में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही बक्सर जिले से जहां अपराधियों ने महज कुछ ही घंटों के अंदर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक और शख्स को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

वारदात बक्सर जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां मलाह टोली में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. जिले में क्रिमिनल पुलिस के सुरक्षा के दावों को धता बता रहे हैं. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घायल शख्स की पहचान सोनू चौधरी के रूप में की गई है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं. 


रात में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को मारी थी गोली
बक्सर जिले में त्योहार के अवसर पर भी अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आये. जिले के मॉडल थाना इलाके के मल्लाहटोली मुहल्ले में रात में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारी थी. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी हुई है. नगर थानध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया बतायी जा रही है कि बदले की भावना में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.