BUXAR : इस वक़्त की बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े खेत में सोये किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार बधार की बताई जा रही है.
घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. आसपास के लोग जब खेत के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने खून से लथपथ किसान का शव देखा जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.