बक्सर में क्राइम अनकंट्रोल, तीन लोगों को मारी गोली

1st Bihar Published by: Ajay RaI Updated Mon, 15 Feb 2021 12:29:01 PM IST

बक्सर में क्राइम अनकंट्रोल, तीन लोगों को मारी गोली

- फ़ोटो

BUXAR : बक्सर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नावानगर थाना, रुपसागर और मुफस्सिल थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. तीन लोगों को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

पहला मामला नावानगर थाना इलाके के बिंद टोली की है, जहां रोजरेज के विवाद में एक गोली मार दी गई है और उसकी बाइक में आग लगा दी. गंभीर रुप से घायल को युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

दूसरा मामा रुपसागर की है, जहां आपसी विवाद में एक युवक को गोलीम मार दी गई है. गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए नावानगर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

तीसरा मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना के रामपुर-इजरी गांव की  है, जहां पैक्स चुनाव के रंजिस में अपराधियों ने एक  शख्स को गोली मार दी गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया है जब वह शख्स अपने घर में सो रहा था. गोली की आवाज सुनकर जब घर के लोग जागे और आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.