PATNA : बक्सर के ब्रह्मपुरी स्थित बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण योजना का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभारंभ किया। करोड़ों की लागत से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का कायाकल्प होगा। वर्चुअल मोड में सीएम नीतीश कुमार ने इससे जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरहमपुर से सटे रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बदले जाने की भी जरूरत बताई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ स्टेशन किया जाना चाहिए। राज्य सरकार इसके लिए रेल मंत्रालय को अपनी तरफ से प्रस्ताव भेजेगा।
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के कायाकल्प को लेकर योजनाओं का शुभारंभ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल का विकास से बेहद जरूरी था। पर्यटन विभाग को योजना बनाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन अब जल्द से जल्द काम पूरा किया जाएगा। आपको बता दें कि बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में जलाशय के निर्माण के साथ-साथ चारदीवारी का निर्माण, चेंजिंग रूम समेत अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वर्चुअल मोड में हुए आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और बक्सर जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ आयोजन स्थल से कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित रहे। इसमें सरयू राय की भी मौजूदगी रही। सीएम नीतीश कुमार ने सरयू राय की चर्चा भी खूब की।
बक्सर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी दिल्ली से वर्चुअल मोड में जुड़े हुए थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और उनके रखरखाव को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। हमने ना केवल हिंदू धर्म से जुड़े बल्कि मुस्लिम धर्म से जुड़े स्थलों के विकास की कार्य योजना बनाई है और निरंतर इस पर काम चल रहा है।