बसों में भर कर आ रहे बिहारी मजदूर, यूपी बार्डर पर पहुंची 33 बसें

बसों में भर कर आ रहे बिहारी मजदूर, यूपी बार्डर पर पहुंची 33 बसें

PATNA :  लॉकडाउन के बावजूद बिहारी मजदूरों का पलायन तेजी से जारी है। सीएम नीतीश कुमार की आपत्ति के बाद भी बिहारी मजदूरों को बसों से बिहार लाया जा रहा है। बिहार के बार्डर पर यूपी के कुशीनगर जिले में 33 बसों से बिहार के लोगों को लाया गया है।  हालांकि बार्डर इलाकों को सील किया गया है, बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों को पहले आइसोलेशन सेंटर लाया जा रहा है।


बिहार के गोपालगंज के पड़ोसी जिले यूपी के कुशीनगर में 33 बसों से बिहार के लोगों को लाया गया है। जहां से ये लोग बिहार की ओर पैदल ही पहुंच रहे हैं। गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर जांच प्रकिया तेज कर दी गयी है। बिहार सरकार के द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि यूपी की सीमा से बिहार में घुसने वालों को पहले आइसोलेट किया जाए। सरकार के सीमा के जिलों में राहत कैंप बनाने की बात कही है।


इससे पहले शनिवार और रविवार की सुबह तक बिहार के गोपालगंज में 8 बसों के पहुंचने की सूचना है। बाहर से पहुंचे सभी यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। 14 दिनों के कोरेंटाइन के बाद ही इन लोगों के अपने घरों को भेजा जाएगा। आइसोलेशन के दौरान जिला प्रशासन इनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था देखेगा। 


उधर केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने का निर्देश दिया है। केंद्र ने राज्यों को कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सभी इंतजाम किए जाएं, जहां वे मौजूद हैं। केंद्र ने कहा कि मजदूरों को वक्त पर वेतन दिया जाए। केंद्र ने कहा है कि अगर कोई छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने कहता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


बता दें कि दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन के बाहर हजारों की तादाद में लोग बिहार-यूपी स्थित अपने गावों तक जाने के लिए पहुंच गये थे। वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी और लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था जिसके बाद सरकार ने बसों के जरिए लोगों को गंतव्य तक भेजा था। जिसमें बिहार के हजारों मजदूर भी शामिल हैं।