1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Wed, 25 Aug 2021 10:37:27 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रिहायशी इलाके में बदमाशों ने एक बिज़नेसमन के परिवार वालों को हथियार के नोक पर बंधक बनाकर 21 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित उमाशंकर कंपाउंड की है. बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसाई शंभु टिकरेबाल के घर में बदमाशों ने घुस कर 21 लाख की लूट को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने व्यवसाई की पत्नी रेणु देवी के हाथ पैर बांधकर उनकी पत्नी की पिटाई भी की. इसके अलावा डेढ़ लाख नकद, दो सौ चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण लूट लिए.
व्यवसाई ने बताया कि डकैती करने आये बदमाश घर में घुसे और 18 मिनट तक लूटपाट करते रहे. घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना और सिटी एसपी पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. वहीं सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घर की नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.