1st Bihar Published by: 11 Updated Fri, 05 Jul 2019 03:32:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के नौबतपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. हादसे में सरकारी बस में अचानक आग लग गयी. और देखते ही देखते पूरा बस जलकर राख हो गया. घटना चैनपुरा दरियापुर के पास की है. बताया जा रहा है कि पाली से पटना जा रही पथ परिवहन निगम लिमिटेड की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक बस के नीचे जा घुसा, अभी लोग कुछ समझ पाते की अचानक बस में आग लग गयी. और देखते ही देखते बस धू धूकर जल उठा. हालांकि तबतक बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया था.