गुजरात के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रहा

गुजरात के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रहा

DESK : गुजरात के बाद जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गुजरात में भूकंप आने के कुछ मिनटों के बाद जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये, हालांकि जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका बेहद हल्का था. झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. 


जम्मू कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. झटका इतनी कम देर के लिए आया था कि जब तक लोग घरों से बाहर निकले तब तक के सब कुछ शांत हो गया. हालांकि घरों से बाहर निकले लोग खौफ के कारण अपने घर में जाने को तैयार नहीं नजर आ रहे हैं.


बता दें कि कुछ देर पहले गुजरात में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गए थे. वहां भी धरती हिलने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र गुजरात के कच्छ में पाया गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. एनसीएस की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र गुजरात में राजकोट से 122 दूरी पर बताया जा रहा है.