BSSC ऑफिस के बाहर हंगामा, बिहार SSC और दारोगा मुख्य परीक्षा की डेट बदलने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Oct 2020 02:08:59 PM IST

BSSC ऑफिस के बाहर हंगामा, बिहार SSC और दारोगा मुख्य परीक्षा की डेट बदलने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार एसएससी और दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा की डेट  29 नवम्बर को तय है. दोनों बोर्ड ये दावा कर रहे हैं कि वो तिथि नहीं बढ़ाएंगे. यहां तक कि बिहार दरोगा परीक्षा के लिए ऑफिशली नोटिस भी जारी कर दिया है कि परीक्षा तय तिथि पर ही होगी.

वहीं दूसरी ओर बीएसएससी भी समाचार के माध्यम से बार बार दावा कर रहा है कि तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. 29 नवंबर को ही परीक्षा ली जाएगी. ऐसे में उन स्टूडेंट का क्या होगा जिनका रिजल्ट दोनों ही परीक्षा में आया है. 

दोनों परीक्षा में पास कैंडिडेट लगातार किसी एक परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर आज परीक्षार्थियों ने बीएसएससी ऑफिस के बाहर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का कहना है कि बिहार एसएससी में 6400 कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के लिए पास हुए हैं तो वहीं दारोगा परीक्षा में 50 हजार छात्र. जिसमें से 20 हजार ऐसे छात्र हैं जो दोनों परीक्षा में पास हुए हैं. ऐसे में उन स्टूडेंट का क्या होगा जिन्होंने दोनों परीक्षा पास की हो. हमारी मांग है कि किसी भी एक परीक्षा का डेट बदल दिया जाए. इससे उन छात्रों की भलाई होगी जिन्होंने दोनों परीक्षा पास की है.