ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड ने सारी हदें की पार, गाली के साथ प्रेमिका का अश्लील फोटो और फोन नंबर किया वायरल, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड ने सारी हदें की पार, गाली के साथ प्रेमिका का अश्लील फोटो और फोन नंबर किया वायरल, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में लव, सेक्स और धोखा के बाद बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड का फेक प्रोफाइल बना दिया और उसे बदनाम करने के लिए गाली के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने लगा। फोटो पर लड़की का नंबर भी डाल दिया जिसके बाद लोगों के लगातार फोन आने शुरू हो गये। इस बात की जानकारी मिलते ही पीड़िता थाने पहुंची और पूरी बात पुलिस को बतायी। पीड़िता ने आरोपी बॉयफ्रेंड पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 


प्यार, मोहब्बत के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी खराब करने में लगे हैं. इसी वजह से कई अपराधिक वारदातें भी हो रही है। कभी प्रेमी-प्रेमिका की हत्या की जाती है तो कहीं दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जाता हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जिसमें प्यार, वासना और धोखा सभी शामिल हैं। 


दरअसल, जिस लड़की को वो प्यार करता था। उसके साथ उसका ब्रेकअप हो गया और वो इस बात से इतना खफा था कि उसने अपनी पूर्व प्रेमिका की इज्जत को सरेआम नीलाम कर दिया। गर्लफ्रेंड पर बदनामी का दाग़ लगाना शुरू कर दिया। युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही परिवार वालों को लगातार धमकियां देने लगा। इससे पूरा परिवार दहशत में है। घटना औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। 


लव, सेक्स और धोखा का यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पीड़ित लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि हमारे पास एक शिकायत आई है। जिसमें बताया गया दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रिलेशनशिप के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। उसके बाद उस युवक ने लड़की का एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाया और उसके साथ उसकी जो फोटोज थी. उस पर वल्गर कमेंट करके वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 


दरअसल स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रा को प्राणनाथ से प्यार हो गया था. दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई. इस बात की जानकारी परिजनों को लग गई. फिर प्यार के बाद उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों की राहें अलग हुई तो सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को बदनाम करने की एक साजिश रची. उसने फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाई और अपनी प्रेमिका के अपने साथ खींचे फोटो अपलोड कर उस पर भद्दे कमेंट लिख डाले. यहां तक कि उसका नंबर भी लिखकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद उस पोस्ट पर लिखे उसके नंबर पर अलग-अलग जगह से उसे गलत फोन कॉल आने लगी. 


जब इस बात का पता युवती को लगा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. परिजनों ने स्कूल में आने जाने पर पीड़ित युवती पाबंदी लगा दी. मोबाइल फोन भी उसके पास से हटा दिया गया. फोन से बातचीत ना होने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल करने लगा है. बात नहीं होने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।