ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड को लेकर CBI ने भेजा नोटिस, आज पटना में होगी पूर्व विधायक सुनील पांडेय के ड्राइवर से पूछताछ

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड को लेकर CBI ने भेजा नोटिस, आज पटना में होगी पूर्व विधायक सुनील पांडेय के ड्राइवर से पूछताछ

BUXAR : रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच एक बार फिर तेज हो गयी है. सीबीआई ने पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पूर्व ड्राइवर रविकांत दूबे को नोटिस भेज पटना में पूछताछ के लिए बुलाया है. डुमरांव के लाखनडिहरा के रविकांत दूबे से पटना सीबीआई ऑफिस में सोमवार को सुबह 10: 30 बजे पूछताछ होगी. 

यह पत्र ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के जांच अधिकारी डीवाई सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस सीबीआई/एससीबी वी दीक्षित ने 12 दिसम्बर को निर्गत किया है. पत्र मिलने के बाद से रविकांत दूबे के परिवार में हड़कंप मच गया है. 

बता दें कि 01 जून 2012 को आरा के कतीरा मुहल्ले में सुबह  चार बजे ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. उस समय इस हत्याकांड में तत्कालीन विधायक सुनील पांडे का नाम उछला था. हत्या के बाद आरा से लेकर पटना तक भारी बवाल हुआ था. जिसके बाद बिहार सरकार ने हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दिया था. 

उस वक्त रविकांत दूबे विधायक सुनील पांडे का ड्राइवर था, और वह विधायक के बेहत करीब था. इस हत्याकांड सुनील पांडेय का नाम उछलने के बाद सीबीआई ने उस वक्त रविकांत दुबे से पूछताछ की थी. 2012 में रविकांत का नार्को टेस्ट भी सीबीआई करा चुकी है. इस घटना के बाद रविकांत ने पूर्व विधायक सुनील पांडे की ड्राइवरी छोड़ दी और गांव जाकर रहने लगा.