1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 May 2022 09:28:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 67वीं बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर विकासशील इंसान पार्टी VIP के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मुकेश सहनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भले ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है लेकिन उन छात्रों का इसमें क्या दोष था जो पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। मुकेश सहनी ने सरकार से मामले में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है।पूर्व मंत्री ने कहा कि लाखों बच्चों की सालों की जी तोड़ मेहनत और सपनों पर बीपीएससी के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदार रवैया ने पानी फेर दिया।
उन्होंने कहा कि एक तो बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी कहा कि छात्र जब अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो सरकार लाठी चार्ज करवाती है, आज तो लाखों बच्चों का भविष्य सरकार ने दांव पर लगा दिया, सरकार अब क्या करेगी? उन्होंने मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।