PATNA : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी और इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीपीएससी ने सीडीपीओ के 55 पदों पर बहाली निकाली है, इसके लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन पदों पर अप्लाई करने को इच्छुक कैंडिडेट 5 मार्च से अप्लाई कर सकेते हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल रखी गई है.
सीडीपीओ के पदों पर बहाली के लिए समाज कल्याण विभाग के तरफ से मंजूरी मिलने के बाद बीपीएससी ने विज्ञापन जारी कर दिया है. 55 सीटों में से सामान्य श्रेणी के 22, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 9, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 11, पिछड़ा वर्ग के लिए 6 और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 2 सीटें रिजर्व रहेंगी.
संस्था का नाम-
बीपीएससी
पद का नाम-
सीडीपीओ
पदों की संख्या-
55
उम्र सीमा-
न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल
योग्य कैंडिडेट का चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान के एक पेपर की परीक्षा होगी जो 150 अंकों की होगी. इसे पास करने वाले अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन के दो पेपर और वैकल्पिक विषय के पेपर होंगे. वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र एवं श्रम एवं समाज कल्याण विषय होंगे.
मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे जो 120 अंको का होगा. प्री परीक्षा के समय आवेदन करने के दौरान ही छात्रों को अपने वैकल्पिक विषय की जानकारी देनी होगी.