PATNA: 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं भरा है वे लेट फीस के साथ 2 नवंबर तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बीपीएससी की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ऐसे अभ्यर्थियों को लेट फीस के साथ बैंक ड्रॉफ्ट बनवाकर BPSC के पटना स्थित कार्यालय में जमा कराना होगा। बीपीएससी में ड्राफ्ट जमा कराने के बाद अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस जमा नहीं करने पर अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। कुल 154 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सामान्य श्रेणी के लिए लेट फीस 750 रुपये है। आवेदन के लिए पहले 750 रुपए शुल्क था लेकिन अब लेट फीस मिलाकर कुल 1500 रुपए अभ्यर्थियों को जमा कराने होंगे।
वहीं SC/ST, महिला अभ्यर्थी और दिव्यांग अभ्यर्थी दो सौ रुपए लेट फीस जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क दो सौ रुपए के साथ दो सौ रुपए और देने होंगे, यानी कुल चार सौ रुपए आयोग में जमा कराने होंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर पूर्व में जारी विज्ञापन व दिशा-निर्देश को देख लें।