BPSC ने निकाली बंपर बहाली, जानें योग्यता-सैलरी- परीक्षा समेत सभी जरूरी बातें

BPSC ने निकाली बंपर बहाली, जानें योग्यता-सैलरी- परीक्षा समेत सभी जरूरी बातें

DESK : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है, बीपीएससी ने पंचायत ऑडिट सेवा के पद पर बहाली निकाली है. कुल 373 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले ईच्छुक कैंडिडेट बीपीएससी के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर  21 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर 2020 तक  www.bpsc.bih.nic.in तक अप्लाई कर सकते हैं. 

पोस्ट-जनरल- 150,  ईडब्ल्यूएस-37, ओबीसी-45, ओबीसी महिला-11, ईबीसी-67, 59 एससी, 04 एसटी वर्ग 

आवेदन की तारीख-21 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर 2020 

वेतनमान - 5200 - 20200/ 2800 

शैक्षणिक योग्यता - कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या मैथ से ग्रेजुएश, इसके अलावे एमबीए (फाइनेंस), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्री वाले कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

उम्र सीमा-

21 वर्ष से 37 वर्ष (अनारक्षित पुरुषों के लिए)
 पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) व अनारक्षित वर्ग की महिला - 40 साल
एससी, एसटी वर्ग की महिला व पुरुष - 42 वर्ष 

चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

आवेदन फीस 
जनरल - 600 रुपये
 एसटी, एससी, महिलाओं और दिव्यांग-150 रुपये