1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jun 2023 11:49:07 AM IST
- फ़ोटो
DESK: हत्या की सनसनीखेज वारदात मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से सामने आई है, जहां एक सनकी शख्स ने उशके साथ लिव इन में रह रही गर्फफ्रेंड के ऐसी मौत दी कि हैवानिय की भी रूह कांप जाए। प्रेमिका की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने पहले तो उसके शव को टुकड़ों में काटा और बाद में उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालकर उन्हें मिक्सर में पीसकर फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक, 56 वर्षीय आरोपी मनोज साले का 32 साल की सरस्वती के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल मीरा भायंदर फ्लाईओवर के पास स्थित गीता नगर फेस-7 में लिव इन में रहते थे। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और दोनों के बीच मारपीट की भी घटना हुई थी। इसी बीच मनोज ने सरस्वती की हत्या कर दी।
पुलिस से बचने के लिए उसने सरस्वती के शव को टुकड़ों में काटता और उन टुकड़ों को प्रेशऱ कुकर में उबालकर मिक्सर में पीस लेता था और बाद में उन्हें ले जाकर दूर फेंक देता था। इसी बीच बुधवार को मनोज के घर से बदबू आने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों के घटना की जानकारी नयानगर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामानों को जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने शव के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद इलाके के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हैं।