बोरे में मिला 8 वर्षीय मासूम का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

बोरे में मिला 8 वर्षीय मासूम का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

GOPALGANJ : गोपालगंज जिले में एक बार फिर मानवता शर्मशार हो गई है. दरअसल, सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर में आठ वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके शव को बोरे में बांधकर फेंक देने का मामला सामने आया है. हालांकि मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है उसके बाद उसका मर्डर कर दिया गया है. 


मृत बच्ची की पहचान बखरौर निवासी शिवलाल प्रसाद की 8 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई है. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की सुबह 10 बजे से ही लापता थी. परिजन हर तरफ उसकी खोजबीन भी कर रहे थे. इसी बीच, जब काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो परिजन अपने पड़ोसी के घर पहुंचे जहां घर के एक कमरे में बेड के ऊपर बोरे में नाबालिग बच्ची का शव रखा हुआ था.


शव को देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सिधवलिया पुलिस को जब मामले की सूचना दी गई तो पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. 


पुलिस जब स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही थी तो उसी गांव के निवासी जयकिशोर साह की बड़ी मां ने अपने भतीजे को आरोपी बताया. उन्होंने बताया कि जय किशोर ने ही बच्ची की हत्या करने के बाद शव को बोरे में रखकर फरार हो गया. उसकी पत्नी भी मौके से फरार हो गई है. सिधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत पासवान के मुताबिक 8 साल की मासूम का शव आरोपी के घर से बोरे में बरामद किया गया है. अभी तक परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. थानेदार ने बताया कि आवेदन मिलते ही हर एंगल पर जांच होगी.