DESK : साल 2020 में बॉलीवुड से कई बुरी खबरें सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान समेत कई दिग्गज एक्टर असमय अपने फैंस को छोड़कर चले गए. इन सब के बीच बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है. फिल्म ‘मेहंदी’ एक्टर फराज खान का निधन हो गया.
दरअसल फराज खान लंबे समय बीमार चल रहे थे और बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित फराज खान आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने दी है. पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा, “दिल भरा हुआ है और इसके साथ मैं आप सभी को बुरी खबर दे रही हूं। फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी ने जो मदद की उसके लिए शुक्रिया। आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फराज के परिवार को दुआओं में याद रखें। जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता।” बता दें कि पूजा भट्ट फराज खान के इलाज के लिए फंड जमा कर रही थींं. इलाज में पैसे की दिक्कत की बाद सामने आने पर सलमान खान भी एक्टर फराज खान की मदद के लिए आगे आए थे. फराज खान फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रानी के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाया था.