बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फ्लाइट में छेड़खानी, पीछे बैठे शख्स ने की गलत हरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फ्लाइट में छेड़खानी, पीछे बैठे शख्स ने की गलत हरकत

DESK : फ्लाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी मामले में कोर्ट ने आरोपी विकास सचदेवा को 3 साल की सजा सुनाई है. प्लेन के अंदर बॉलीवुड चाइल्ड एक्ट्रेस संग छेड़खानी करने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था. आरोपी विकास सचदेवा एक्ट्रेस की सीट के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठा था और उसने एक्ट्रेस के साथ गलत हरकत की थी.


आरोपी विकास सचदेवा को कोर्ट ने इस मामले में सजा सुना दी है. आरोपी को 3 साल की सजा सुनाई गई है.  POCSO एक्ट के सेक्शन 8 और आईपीसी की 354 (छेड़छाड़) के तहत आरोपी को 3 साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा कोर्ट ने 25 हजार 500 रुपये का जुर्माना देने का भी आदेश दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के वकील ने कोर्ट में अपील करते हुए कहा कि विकास सचदेवा की कमाई से उनका घर चलता है. उसके ऊपर कोई दूसरा क्रिमिनल केस नहीं है. इसलिए उन्हें कम सजा दी जाए. लेकिन कोर्ट ने विकास सचदेवा को रियायत नहीं दी.


41 साल के आरोपी विकास सचदेवा के पास अब उच्च अदालत में अपील करने का ऑप्शन है. बात दें कि घटना 2017 की है. जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिल्ली से मुंबई जा रहीं थीं, तब विकास सचदेवा ने फ्लाइट के अंदर उनके साथ छेड़खानी की थी. इस घटना ने एक्ट्रेस को शॉक्ड कर दिया था. फ्लाइट क्रू मेंबर्स से शि‍कायत के बाद भी एक्ट्रेस की मदद नहीं की गई थी. फिर मुंबई पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने लाइव वीडियो कर घटना की जानकारी दी.