MUMBAI : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के मर्डर की साजिश रची गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई में सलमान खान की रेकी करने वाले एक बदमाश को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान की रेकी के लिए अपने शार्प शूटर को भेजा था.
सलमान खान की रेकी करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर राहुल को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि राहुल अलग-अलग हत्याओं की चार घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पिछले साल झज्जर में एक शख्स की हत्या कर दी थी.
मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में हत्या की एक घटना को राहुल ने अंजाम दिया था. इसी तरह उसने 20 जून 2020 को भिवानी में भी हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि राहुल ने 24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में हत्या कर चुका है. राहुल एनसीआर के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. अभी क्राइम ब्रांच ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई वारदात में शामिल होने का खुलासा किया है.