DESK : कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. खट्टा मीठा, बातों बातों में, खूबसूरत जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर रंजीत चौधरी की मौत हो गई है. मात्र 65 साल की उम्र में रंजीत चौधरी ने दुनिया को अलविदा कर दिया.
इसकी जानकारी रंजीत चौधरी की बहन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को रंजीत का निधन हो गया. रंजीत का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम को ही कर दिया गया. हमलोग उसे बहुत मिस करेगें. लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी.
रंजीत चौधरी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे. उनके पिता थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी और बहन Raell Padamsee कुछ जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थे. रंजीत 1980 में अमेरिका चले गए थे और उन्होंने वहां भी कई शोज में हिस्सा लिया था. वे स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके थे.