बोलेरो और बाइक की टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, 7 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jul 2022 09:18:08 PM IST

बोलेरो और बाइक की टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, 7 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

SIWAN: सीवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गयी है। वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।


यह दर्दनाक हादसा सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुवां में हुई है। जहां हाइवे पर बाइक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि तीनों मृतक बाइक सवार थे। 


जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि एक्सीडेंट के बाद बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।