बिहार में स्कूलों को खोलने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने दी सहमती.. सरकार लेगी फैसला

बिहार में स्कूलों को खोलने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने दी सहमती.. सरकार लेगी फैसला

PATNA : कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान बंद हुए स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी है. बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगभग खत्म होने की कगार पर है. और इसके साथ ही सभी स्कूलों को वापस से खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. फिलहाल बिहार में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद है 6 फरवरी के बाद में गाइड लाइन जारी होने हैं. ऐसी स्थिति में अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 7 फरवरी से खोले जाने की संभावना दिख रही है.


राज्य सरकार ने इसके लिए शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी थी. शिक्षा विभाग में अपनी तरफ से सहमति दे दी है. स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग में तैयार है. और अब आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा. 5 फरवरी को बिहार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ही 6 फरवरी के बाद की गाइडलाइन पर मुहर लगाई जाएगी. हालांकि इस बात की प्रबल संभावना है कि स्कूल और कोचिंग कॉलेज खुल जाएंगे.


बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी खुद यह बात कह चुके हैं कि महामारी की वजह से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है. हम महामारी के नियंत्रित होते ही स्कूलों को खोलने पर विचार करेंगे. अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है तो जाहिर तौर पर फैसला राज्य सरकार को लेना है. हालांकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पहले चरण में सीनियर क्लासेस के लिए स्कूल खोले जाएं और 50 प्रतिशत केजी बच्चों के साथ इसे संचालित किया जाए. आपको बता दें इस पर जल्द ही पूरी स्कूलिंग व्यवस्था पटरी पर लौट आने की उम्मीद है.