बोचहां में हार से सबक लेगी BJP, संजय जायसवाल बोले.. अब समीक्षा का वक्त है

बोचहां में हार से सबक लेगी BJP, संजय जायसवाल बोले.. अब समीक्षा का वक्त है

PATNA : बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भले ही आज आए हो लेकिन बीजेपी को हार का अंदेशा पहले से था। भारतीय जनता पार्टी के समर्थक माने जाने वाले भूमिहार वोटरों में जो नाराजगी बीजेपी से थी उससे पार्टी के नेता अंदर ही अंदर डरे हुए थे। बोचहां में पार्टी की हार हुई है उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने कह दिया है कि पार्टी इस हार से सबक लेगी और देश को स्वीकार करते हुए हम हार की समीक्षा करेंगे। डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बोचहा में मिला जनादेश स्वीकार है। उन्होंने बोचहा से जीत हासिल करने वाले अमर पासवान को बधाई और शुभकामना भी दी है।


डॉ. जायसवाल ने कहा पार्टी किसी भी जनादेश को खुशी के साथ स्वीकार करती है। बोचहां में मिला लोगों का आदेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने एनडीए के प्रत्याशी को समर्थन दिया उनका आभार। उन्होंने कहा कि इस परिणाम से पार्टी परेशान नहीं है, बोचहा परिणाम की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 


बीजेपी अध्यक्ष ने माना कि हम अपनी बातों को बोचहा के मतदाताओं को सही ढंग से समझा नहीं पाए, इस कारण यह परिणाम आया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संघर्ष के बाद यहां पहुंची है, इसलिए संघर्ष से हम पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि इस परिणाम से सरकार पर कोई असर नही पड़ने वाला है।


बहरहाल चुनाव समाप्त हो चुका है और अब जरूरत उसके आगे देखने की है। वक्त अब जनता से किए वादे को पूरा करने का है। समय अब राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से ऊपर उठ कर बोचहां को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का है। विजयी प्रत्याशी अमर पासवान जी को भारतीय जनता पार्टी परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य बोचहां में सफलतापूर्वक जमीन पर उतरेंगे।