DELHI : कोरोना महामारी को शिकस्त देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकाश संकल्प का आह्वान किया है उसे देशवासी आज रात 9 बजे पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लोग अपने अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीया, कैंडल, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश की लाइट ऑन करेंगे. प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए संकल्प दिखाने के लिए ऐसा करने की अपील की है.
प्रधानमंत्री की इस अपील का व्यापक असर दिखने वाला है यही वजह है कि अब केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक में टोटल ब्लैकआउट से बचने के लिए एहतियाती कदम भी उठाए हैं. पावर सेक्टर को इस बात की आशंका सता रही है कि कहीं एकाएक बिजली की खपत में गिरावट से ग्रिड फेल होने जैसी स्थिति ना हो जाए. इसे देखते हुए अब एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि लोग घरों की केवल लाइट बंद करें ना कि कोई अन्य बिजली उपकरण.
बिहार सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड़ में है. राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से फोन पर बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार को आश्वस्त किया है कि ग्रिड का सारा सिस्टम दुरुस्त रखा गया है. उधर पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा है कि अस्पताल सहित अन्य आवश्यक की जगह पर लाइट है बंद नहीं की जाएंगी.